Gold Price Today / गिर गए सोने के दाम, चांदी में भी गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Vikrant Shekhawat : Apr 14, 2021, 12:53 PM
Gold Price Today | पिछले दिनों सोने के दामों में गिरावट देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है. चांदी के दामों में भी काफी गिरावट देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 130 रुपये की नरम हो कर 46,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले दिन भाव 46,223 पर बंद हुआ था.

चांदी भी 305 रुपये की गिरावट के साथ 66,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,345 पर बंद हुई थी.अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,726 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

गोल्ड फ्यूचर में आई तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 39 रुपये की तेजी के साथ 46,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 39 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 11,471 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

चांदी की वायदा कीमतें भी उछलीं 

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 310 रुपये की तेजी के साथ 66,438 रुपये प्रति किग्रा हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 310 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,438 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 9,365 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER