सोमवार को देश के वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने नए रिकॉर्ड स्तर छू लिए। सप्लाई में कमी और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर को इस तेजी का मुख्य कारण बताया जा रहा है और जानकारों के अनुसार, इस साल सोने ने निवेशकों को 61% से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि चांदी की कीमतों में 75% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों को बंपर कमाई हुई है।
तेजी की नई रफ्तार
शुक्रवार की गिरावट के बाद सोमवार को वायदा बाजार खुलते ही सोने और चांदी में जबरदस्त उछाल देखा गया और आंकड़ों के मुताबिक, सोने की कीमतों में 2300 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ, जबकि चांदी के दाम में 5800 रुपए से ज्यादा की तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,961 रुपए की तेजी के साथ 1,23,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार। कर रहा था, जबकि दिन के उच्चतम स्तर पर यह 1,23,680 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था। चांदी 5,140 रुपए की तेजी के साथ 1,51,606 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी, और कारोबारी सत्र के दौरान 1,52,322 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।
प्रमुख कारण और भविष्य की संभावनाएं
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने और चांदी की फिजिकल सप्लाई में कमी और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के कारण निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश के तौर पर इन धातुओं की ओर बढ़ा है। या वेल्थ के डायरेक्टर अनुज गुप्ता का मानना है कि यह तेजी कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। उन्होंने धनतेरस तक सोने की कीमतें 1. 30 लाख रुपए और चांदी की कीमतें 1. 55 लाख रुपए तक पहुंचने की संभावना जताई है। हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच यह खींचतान लंबे समय तक चलने की उम्मीद नहीं है।