बिज़नेस / हैकर्स ने चुराई गई ₹4,500 करोड़ से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी में से ₹1,930 करोड़ लौटाए

Zoom News : Aug 12, 2021, 03:22 PM
नई दिल्ली: हैकर्स ने अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग को अंजाम दिया है और यह हैकिंग कोई आम हैकिंग नहीं है, बल्कि डिजिटल करेंसी क्रिप्टोकरेंसी की हैकिंग है। क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफरिंग के लिए जानी जाने वाली एक कंपनी पॉली नेटवर्क (Poly Network) ने कल ही कहा था कि कि हैकर्स ने उसके नेटवर्क में सेंध लगा दी है और करोड़ों की कीमत वाली क्रिप्टोकरेंसी ले उड़े हैं।

वहीं अब कंपनी का कहना है कि चुराई गई 4,500 करोड़ से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी में से हैकर्स ने करीब 1,930 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी लौटी दिए हैं। पॉली नेटवर्क के मुताबिक 26.9 करोड़ डॉलर की इथीरियम और 8.4 करोड़ डॉलर की पॉलीगॉन नहीं लौटाई गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक के बाद एक कई ट्वीट करके दी है।

हैकर्स ने कुछ टोकन भी वापस किए हैं, ऐसे में यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हैकर्स चोरी करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी को लौटा क्यों रहे हैं। कहा जा रहा है कि पकड़े जाने के डर से हैकर्स क्रिप्टोकरेंसी लौटा रहे हैं। इसे क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। इस हैकिंग में सबसे ज्यादा इथोरियम क्रिप्टोकरेंसी की चोरी हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER