सऊदी का ऐलान / इस साल विदेशी मुस्लिमों के लिए हज यात्रा नहीं, सिर्फ स्थानीय होंगे शामिल

Zoom News : Jun 23, 2020, 07:34 AM

रियाद  दुनिया भर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने हज यात्रा 2020 (Hajj1441) के लिए विदेशियों को इजाजत नहीं देने का ऐलान कर दिया है सऊदी ने ऐलान किया है कि हज के लिए सिर्फ स्थानीय लोगों और देश में रह रहे विदेशी लोगों को ही कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी जाएगी इस ऐलान के मुताबिक इंटरनेशनल हज यात्रा इस साल के लिए कैंसिल कर दी गई है


सऊदी अरब ने कहा कि इस साल हज को रद्द नहीं किया जाएगा लेकिन कुछ प्रतिबंधों के साथ स्थानीय लोगों को ही सीमित संख्या में इसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी सऊदी अरब सल्तनत ने मंगलवार को कहा कि वह विभिन्न देशों के केवल उन्‍हीं लोगों को हज में शामिल होने की अनुमति देगा जो पहले से ही मुल्‍क में रह रहे हैं मिली जानकारी के मुताबिक हज यात्रा इस साल जुलाई के अंत में शुरू होगी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोगों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम सुरक्षात्मक उपाय भी अपनाए जाएंगे


हज यात्रा में हर साल आते हैं 20 लाख लोग


बता दें कि सामान्य दिनों में हज के लिए सऊदी अरब के मक्का में आमतौर पर दुनियाभर से 20 लाख के करीब मुस्लिम जुटते हैं मक्का में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय की शाखा ने शहर की लगभग 1,560 मस्जिदों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं आदेश में कहा गया है कि लोगों को मस्जिदों नमाज अदा करने के लिए अपनी चटाई लाने और नमाज के दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन करना जरूरी होगा मंत्रालय ने शटडाउन के दौरान सभी मस्जिदों को साफ करने की जिम्मेदारी एजेंसियों को सौंपी है कोरोना संकट के चलते तीन महीने से बंद पवित्र शहर मक्का में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सख्त सावधानियों का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं


बता दें कि सऊदी अरब ने अपनी स्थापना के बाद से लगभग 90 वर्षों में कभी भी हज को रद नहीं किया है बता दें कि इस्लाम धर्म की पांच बुनियादी स्तंभ हैं जिसमें हज भी शामिल है हर मुस्लिम अपने जीवन में कम से एक बार हज करने की इच्छा रखता है दुनिया भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब ने फरवरी महीने में मक्का में आने वाले 'उमरा' यात्रा पर रोक लगा दी थी सऊदी अरब के फैसले से साफ़ है कि दूसरे देशों से मुसलमान हज करने के लिए इस्साल सऊदी अरब नहीं जा पाएंगे हालांकि सऊदी अरब का हज को स्थगित करना भी काफी जोखिम भरा फैसला माना जा रहा है

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER