Coronavirus / हरियाणा के सीएम मनोहर लाल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

AMAR UJALA : Aug 24, 2020, 08:53 PM
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट चौंकाने वाली आई हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हरियाणा के सीएम ने खुद ट्वीट करके दी है। आज सुबह (सोमवार) ही सीएम के नमूने का पंचकूला स्थित लैब में परीक्षण हुआ था। अब स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाने में जुट गया है। 

विधानसभा स्पीकर निकले कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि विधानसभा के स्पीकर भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। इंद्री के भाजपा विधायक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एमएलए हॉस्टल-सेक्टर 3 के तीन कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। 26 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष व सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर सभी विधायकों, अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया था। स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भी अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। इसके अलावा इंद्री से विधायक राम कुमार कश्यप भी संक्रमित निकले हैं। 

गुप्ता व कश्यप सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। स्पीकर फिलहाल गृह संगरोध में रहेंगे। उनका जल्दी दूसरा टेस्ट हो सकता है। रविवार को स्पीकर के पीए एवं भांजे समेत छह विधानसभा कर्मचारियों भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। अभी तक 330 कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट कराया है। अधिकांश विधायक अपनी जांच करा चुके हैं। जिसकी रिपोर्ट आना शुरू हो गई हैं। 

सोमवार को एमएलए हॉस्टल के स्वीपर, तंदूर पर काम करने वाला कर्मचारी व रूम अटेंडेंट भी पॉजिटिव आया है। इससे पहले अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल व पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि, महिपाल की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

डिप्टी स्पीकर चलाएंगे सदन की कार्यवाही

आर्टिकल-180 के तहत स्पीकर की सभी पावर डिप्टी स्पीकर को मिल जाती हैं। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की रिपोर्ट नेगेटिव है। ऐसे में मानसून सत्र की कार्यवाही उन्हीं की अध्यक्षता में चलेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER