चंडीगढ़ / हरियाणा में एमएल खट्टर एक बार फिर से मुख्यमंत्री, दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री का पद

दीपावली के त्योहार पर हरियाणा में राजनीतिक माहौल चरम पर है। यहां पर एमएल खट्टर एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन रहे हैं, लेकिन उन्हें समर्थन दिया है दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने। समर्थन देते ही दुष्यंत के पिता अजय चौटाला को दो सप्ताह की छुट्टी मिली है और दुष्यंत को उप मुख्यमंत्री का पद। यही नहीं उनकी पार्टी से एक सदस्य को राज्यसभा में भेजा जाएगा। एक दिन पहले तक निर्दलियों के सहारे सरकार बना रही बीजेपी को जेजेपी से समर्थन कैसे मिल गया, जानने के लिए देखिए जूम न्यूज।