स्पोर्ट्स / हिमा दास ने 11 दिन में तीसरा गोल्ड जीता, अनस को 400 मीटर में स्वर्ण

Dainik Bhaskar : Jul 14, 2019, 03:20 PM
खेल डेस्क. भारतीय धावक हिमा दास ने 11 दिन के अंदर तीसरा गोल्ड मेडल जीत लिया। हिमा ने शनिवार को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया। वहीं, नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर रेस में स्वर्ण जीता। उन्होंने 45.21 सेकेंड में रेस पूरी की। दोनों ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाइ कर लिया है।

इससे पहले हिमा ने 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता था। हिमा ने 4 जुलाई को भी पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में गोल्ड जीता था। पोजनान में हिमा ने पहली बार 200 मीटर रेस में हिस्सा लिया था। उन्होंने 23.65 सेकंड में उस रेस पूरा कर गोल्ड जीता था।

अनस ने 11 दिन में 2 स्वर्ण और एक कांस्य जीता

मोहम्मद अनस ने भी 11 दिन के अंदर देश के लिए 2 स्वर्ण और एक कांस्य जीते हैं। कुटनो एथलेटिक्स मीट में अनस ने 400 मीटर रेस 21.18 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण जीता था। जबकि पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में वे तीसरे पायदान पर रहे थे। उन्होंने पुरुषों की 200 मीटर रेस को 20.75 सेकंड में पूरा किया था। इसके साथ ही उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER