मंनोरजन / कोरोना पॉजिटिव बीवी की गंभीर हालत देख रातभर रोते रहे हिमांशु सोनी, खो बैठे थे होश

NavBharat Times : Jul 22, 2020, 05:16 PM
Mumbai: लेकिन उस दौर को याद कर हिमांशु सोनी अब भी सिहर उठते हैं। ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में हिमांशु सोनी ने उस मंजर का जिक्र किया और बताया कि कैसे कुछ लोग उनकी वाइफ की जिंदगी में भगवान बनकर आए और मदद की। हिमांशु ने कहा, 'अब हम घर आ गए हैं और सबकुछ ठीक है। कुछ दिन पहले ही वाइफ के दो बार कोरोना टेस्ट हुए और दोनों ही नेगेटिव आए।'

काम के सिलसिले में ऋषिकेश गईं वाइफ, हो गईं बीमार

उन्होंने आगे कहा, 'मैं 2 जुलाई को ऋषिकेश पहुंचा और उन्हें 4 जुलाई को दिल्ली के अस्पताल में ऐडमिट कराया। उस वक्त शीतल की हालत बहुत खराब थी। वह सांस भी नहीं ले पा रही थीं। डॉक्टरों ने तुरंत ही इलाज शुरू कर दिया था। शीतल को कुछ काम था और उसी सिलसिले में वह ऋषिकेश गई थीं। लेकिन वहां जाकर बीमार हो गईं। जब कोरोना का टेस्ट कराया तो नेगेटिव आया, लेकिन दो-तीन दिन के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। शीतल को लगा कि अभी तो टेस्ट कराया था, वायरल बुखार होगा। लेकिन वह कोरोना था।'


डॉक्टरों ने कहा-हालत नाजुक, कुछ नहीं कह सकते

हिमांशु ने आगे बताया, 'वह ऋषिकेश के एम्स में भर्ती थीं और मुझे नहीं लगता कि वहां एक कोरोना मरीज के इलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। जब मैं वहां गया तो उन्होंने मुझे बताया कि शीतल की हालत बहुत नाजुक है और वे कुछ नहीं कह सकते। बस उसी रात मैंने शीतल को दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया। कुछ दोस्तों की मदद से एम्बुलेंस ली, जिसमें वेंटिलेटर से लेकर डॉक्टर भी थे और फिर शीतल को लेकर दिल्ली आ गए।'


'पूरी रात रोता रहा, समझ नहीं आ रहा था क्या करूं'

हिमांशु सोनी उस वक्त तो होश ही खो बैठे थे जब डॉक्टरों ने कहा कि अब आप देख लो क्या करना है। हालत गंभीर है। वह बोले, 'डॉक्टर ने जब बताया कि शीतल बहुत ही गंभीर हालत में है और देख लो कि अब आगे तुम्हें क्या करना है तो मैं डर गया। मैं अपने होश में ही नहीं था और सोच ही नहीं पा रहा था कि क्या करूं। उस वक्त मेरे हाथ में कुछ नहीं था। सिर्फ डॉक्टरों पर विश्वास कर सकता था और वे कह रहे थे कि शीतल गंभीर हालत में है। मुझे लगता है कि उस दिन कुछ गलत ही हो जाता। मैं पूरी रात रोता रहा पर मजबूत भी बने रहना था क्योंकि सोचना था कि आगे क्या करना है। शीतल को कहां लेकर जाना है।'


'बुद्ध' टीवी शो के सेट पर वाइफ से पहली बार मिले थे हिमांशु


4 जुलाई को हिमांशु ने दिल्ली के एक अस्पताल में बीवी को भर्ती करवाया और अब वह पूरी तरह ठीक हैं। हिमांशु और शीतल की मुलाकात टीवी शो 'बुद्ध' के दौरान हुई थी। उस शो में हिमांशु बुद्ध का रोल प्ले कर रहे थे, जबकि शीतल प्रड्यूसर थीं। इसके बाद दोनों ने 27 नवबंर 2015 को शादी कर ली।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER