Gadgets / ट्रिप पर जाने से पहले पता लगाएं कुल कितना लगेगा Toll, घर बैठे होगा काम

Zoom News : Jul 28, 2022, 09:39 PM
Gadgets | अगर आप कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं और यह पता लगाना चाहते हैं कि ट्रिप के दौरान आपको कुल कितना टोल टैक्स भरना पड़ेगा, तो अब ये काम आप घर बैठे चुटकियों में कर सकते हैं। दरअसल, गूगल मैप्स (Google Maps) में आपको अनुमानित टोल राशि जानने की सुविधा देता है। इस खास फीचर की बदौलत आप टोल टैक्स के हिसाब से अपनी ट्रिप का बजट प्लान कर सकते हैं, क्योंकि आप पहले ही जान पाएंगे कि ट्रिप के दौरान आपको कुल कितना टोल टैक्स भरना पड़ सकता है। दरअसल, इस साल अप्रैल में, गूगल मैप्स ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर की घोषणा की, जिसमें टोल प्राइस एस्टिमेट (Toll Price estimate) फीचर भी था। गूगल मैप्स ने दावा किया है कि यदि उपयोगकर्ता किसी विशेष टोल-रोड पर चल रहे हैं तो इस खास फीचर की बदौलत वे ये देख पाएंगे कि उन्हें कितना टोल भरना पड़ेगा। इस फीचर को कैसे यूज करते हैं, आप हम आपको स्टेप्स बाय स्टेप इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं...

गूगप मैप्स पर टोल प्राइस चेक करने के लिए बस फॉलो करें ये तीन स्टेप:

स्टेप 1: अब अपनी Start और End डेस्टिनेशन सेट करें। (उदाहरण के लिए हमने Bhopal से New Delhi लिया है।)

स्टेप 2: इसके बाद किलोमीटर के ठीक बगल में दिख रहे इस ऑप्शन को क्लिक करें।

स्टेप 3: जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं, आपको कुल टोल की कीमत मिल जाती है।

(नोट- ध्यान रहें आपने कार के आइकन पर क्लिक किया हो, ऐसा ना करने पर आपको टोल प्राइस नहीं दिखेगा।)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER