Business / शुरू करें अपना LED लाइट बनाने का कारोबार, जमकर बरसेगा पैसा, जानिए सबकुछ

Zoom News : Jul 10, 2020, 04:12 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) ने शुक्रवार को एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का उद्धाटन करने के बाद कहा कि LED बल्ब से बिजली का बिल कम हुआ है. LED बल्ब से करीब साढ़े 4 करोड़ टन कम कार्बनडाइआक्साइड पर्यावरण में जाने से रुक रहा है, यानी प्रदूषण कम हो रहा है. देश में एलईडी बल्ब (LED) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. एलईडी (LED) को लाइट एमिटिंग डायोड कहते है. जब इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरता है तो छोटे कणों को रोशनी प्रदान करता है, जिन्हें एलईडी (LED) कहा जाता है. यह सबसे ज्यादा उर्जा और रोशनी देता है. खास बात ये है कि एलईडी बल्ब को रिसाइकिल (recycled) किया जा सकता है. एलईडी में सीएफएल (CFL) बल्बों की तरह पारा (mercury) नहीं होता है, लेकिन इसमें लेड (lead) और निकल (Nickel) जैसे घटक शामिल होते है. इसीलिए आज हम आपको इससे जुड़े कारोबार की जानकारी दे है.


ऐसे में, अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो LED बल्ब का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.


दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी LED बल्ब बनाने का एक कोर्स करवाती है. करीब 5000 रुपये इस कोर्स की फीस रखी गई है. यहां आपको एलईडी के बारे में हर बारीक से बारीक जानकारी दी जाएगी और एलईडी बनाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा.


एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग के दौरान आपको बेसिक आफ एलईडी, बेसिक ऑफ पीसीबी, एलईडी ड्राइवर, फिटिंग-टेस्टिंग, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम आदि के बारे में बताया जाएगा.



अगर आप ट्रेनिंग लेकर एलईडी बल्ब बनाने का खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो आप 99711-2866, 82175-82663 या 88066-14948 पर कॉल कर सकते हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER