Coronavirus / बीमार पत्नी से PPE किट पहन की मुलाकात, पति भी हुआ संक्रमित, फिर....

AajTak : Aug 10, 2020, 12:47 PM
Coronavirus: एक पति ने तमाम खतरों के बावजूद कोरोना से बीमार अपनी पत्नी से मुलाकात का फैसला किया। पत्नी से मिलने के तीन हफ्ते बाद ही पति की भी मौत हो गई। हालांकि, पति पीपीई किट और मास्क पहनकर पत्नी से मिलने हॉस्पिटल गया था।

ये घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है। सैम रेक नाम के शख्स की उम्र 90 साल थी। 12 जुलाई को उनकी 86 साल की पत्नी जोएन की कोरोना से मौत हो गई। मौत से ठीक कुछ घंटे पहले सैम उनसे मिले थे। इसके बाद सैम खुद भी कोरोना के शिकार हो गए और एक अगस्त को उनकी मौत हो गई।

usatoday.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सैम की बेटी होली रेक ने माना कि हॉस्पिटल में मां से मुलाकात के दौरान ही पिता संभवत: कोरोना की चपेट में आ गए। लेकिन होली रेक ने कहा कि पिता को खतरे का अंदाजा था।

वहीं, जोएन रेक के बेटे स्कॉट हूपर ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मैंने सैम से पूछा कि क्या आपको हॉस्पिटल जाकर पत्नी से मिलने का अफसोस हो रहा है तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया था- बिल्कुल नहीं। सैम ने कहा था कि जो भी हो, लेकिन मुझे खुशी है कि पत्नी को अलविदा कहने और एक बार और हाथ थामने का मौका मिला।'

सैम और जोएन 30 सालों से शादीशुदा थे। लेकिन महामारी की वजह से दोनों अलग-थलग पड़ गए थे क्योंकि राज्य में नर्सिंग होम में भर्ती लोगों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी। जोएन एक साल से डिमेंशिया से पीड़ित थीं और इसी वजह से नर्सिंग होम में रह रही थीं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER