कोरोना से बड़ी राहत / संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी, सक्रिय मामले घटकर हुए 11 लाख के करीब, 895 की मौत

Vikrant Shekhawat : Feb 07, 2022, 11:50 AM
देश में कोरोना संकट के बीच आज राहत की खबर आई है। दरअसल, आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है और सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार (7 फरवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 83 हजार 876 ( 83,876) नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 हजार कम है। वहीं बीते 24 घंटे में 895 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 11.08 लाख (11,08,938) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1.99 लाख(1,99,054) रही।  राहत की बात यह भी है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER