- भारत,
- 17-Jun-2025 08:40 PM IST
Virat Kohli News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 18 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। यह खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने किया है।
जॉस बटलर का खुलासा – विराट ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट नहीं आती’
बटलर ने हाल ही में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अपने पॉडकास्ट ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ में एक किस्सा साझा किया, जो IPL 2023 के दौरान का है। बटलर ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली से उस समय बात की थी जब दोनों टीमें (राजस्थान रॉयल्स और RCB) एक साथ ट्रेनिंग कर रही थीं। बटलर ने विराट से पूछा कि वो इतनी अधिक अपेक्षाओं और दबाव को कैसे संभालते हैं।
इस सवाल के जवाब में विराट कोहली ने जो बात कही, वह बटलर के लिए पूरी तरह चौंकाने वाली थी। कोहली ने कहा, "कभी-कभी जब मैं बल्ला उठाता हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे क्रिकेट खेलना ही नहीं आता। ऐसा लगता है कि मैं कुछ नहीं जानता हूं।"
विराट की सलाह – प्रदर्शन को स्वीकार करो, दोहराने की कोशिश मत करो
बटलर ने आगे बताया कि कोहली की यह बात उनके दिल को छू गई और मानसिक दबाव से निपटने में मददगार साबित हुई। कोहली ने बटलर को सलाह दी कि अगर आपका एक सीजन शानदार रहा हो, तो उसे स्वीकार करो, उसे दोहराने का दबाव खुद पर मत डालो। उन्होंने कहा, "यह खेल चलता रहेगा। हर बार वैसा ही प्रदर्शन दोहराना जरूरी नहीं होता।"
IPL 2025 में दोनों का प्रदर्शन
IPL 2025 में विराट कोहली और जॉस बटलर दोनों ने अपने-अपने फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने RCB की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 54.75 की औसत से 657 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं बटलर ने गुजरात टाइटंस की ओर से 14 मैचों में 59.77 की औसत से 538 रन बनाए और 5 अर्धशतक जड़े।
81 शतक के बाद भी विराट में विनम्रता
विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 शतक लगा चुके हैं, लेकिन उनका यह आत्मविश्लेषण और विनम्रता बताती है कि क्यों वो आज भी खेल की सबसे प्रेरणादायक शख्सियतों में से एक हैं। एक महान खिलाड़ी का असली परिचय सिर्फ उनके आंकड़ों से नहीं, बल्कि उनके सोचने के तरीके और मानसिकता से होता है – और यही बात विराट कोहली को अलग बनाती है।
