IND vs ENG / हरभजन सिंह या अश्विन? इयान बेल ने बताया किसको खेलना है ज्यादा मुश्किल

Zoom News : Mar 03, 2021, 10:11 AM
IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बेल टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह और आर अश्विन दोनों का सामना कर चुके हैं। वह दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जिन्हें भज्जी और अश्विन दोनों के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका मिला है। इयान बेल ने दोनों गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है और साथ ही बताया है कि इन दोनों में से किसकी गेंद का सामना करना ज्यादा मुश्किल रहा उनके लिए। बेल को स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। 2006, 2007, 2008 और 2011 में बेल ने भज्जी की गेंदों का सामना किया है, जबकि 2014 में उन्हें अश्विन की गेंदों का सामना करने का मौका मिला।

इन दोनों की तारीफ करते हुए बेल ने माना कि हरभजन सिंह की गेंदों का सामना करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल रहा है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, 'मैं कहूंगा कि हरभजन सिंह का सामना करना ज्यादा मुश्किल था, लेकिन उन दिनों डीआरएस नहीं हुआ करता था, तो ऐसे में उनका सामना करना थोड़ा आसान था। लेकिन अगर भारतीय पिचों की बात करें तो दोनों का सामना करना बहुत मुश्किल है। मुझे लगा था कि इंग्लैंड में हरभजन सिंह के खिलाफ रन बना लूंगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।'

बेल ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि इस ऑफ स्पिनर की गेंद में काफी वेरिएशन है और उनके पास काफी ट्रिक्स हैं, ऐसे में ये चीजें उन्हें बाकियों से अलग बनाती हैं। बेल ने कहा, 'वह बिना दूसरा का इस्तेमाल किए जिस तरह से अपनी ट्रिक्स दिखाते हैं, वह देखना काफी अच्छा लगता है। वैसे मैं दोनों में से किसी भी गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहूंगा।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER