Corona Vaccine / जिन कपड़ों में थे उसी में टीका लगवाने के लिए दौड़े, अमेरिका में आधी रात अजीब बात, जानिए पूरा मामला

Zoom News : Feb 01, 2021, 09:35 AM
अमेरिका के सिएटल शहर स्थित एक अस्पताल में वैक्सीन से भरे एक फ्रीजर के अचानक खराब होने पर स्थानीय लोगों को आधी रात को तुरंत टीका लगवाने का मौका दिया गया। टीकों को खराब होने से बचाने के लिए गत गुरुवार रात 11 बजे लोगों को मैसेज भेजकर बुलाया गया, तो जो जिस कपड़े में था, उसी कपड़े में टीका लगवाने के लिए दौड़ पड़ा।

थोड़ी ही देर में सिएटल के दो मेडिकल सेंटर के बाहर टीका लगवाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कोई पाजामे में, कोई नाइट ड्रेस में, तो कोई-कोई नहाने वाले कपड़े में ही कतार में खड़ा हो गया।

खास बात यह कि इस दौरान टीका प्राथमिकता समूह से बाहर के लोगों को लगाया गया, जबकि अमेरिका में अभी प्राथमिक समूह के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मॉडर्ना के टीके की 1600 खुराकों के खराब होने का खतरा पैदा हो गया था। इसके कारण सुबह तक लगातार 12 घंटे के दौरान 1600 स्थानीय लोगों को टीका लगाया गया।

गौरतलब है कि अमेरिका में फाइजर और मॉडर्ना के टीकों को लगाया जा रहा है, जिन्हें सुरक्षित रखने के लिए बहुत कम तापमान की जरूरत पड़ती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER