कन्हैयालाल मर्डर / उदयपुर में घटना और गहलोत बोले- PM मोदी, अमित शाह करें शांति की अपील

Zoom News : Jun 28, 2022, 08:37 PM
Raj: नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के शख्स का गला रेत दिया गया है। घटना को लेकर शहर में तनाव उत्पन्न हो गया है तो इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां बीजेपी ने गहलोत से इस्तीफे की मांग की है तो वहीं राजस्थान के सीएम ने कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह को शांति की अपील करनी चाहिए।

गहलोत ने कहा, ''यह चिंता वाली बात है कि इस तरह से हत्या हो जाए किसी का, यह दुखद भी है, शर्मनाक भी है। मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता भी है। पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार बोलता हूं पीएम मोदी को और अमित शाह जी को कि आप देश को क्यों नहीं संबोधित कर रहे हैं।''

गहलोत ने कहा,  ''जो हालात बन गए हैं कुछ कारणों से, गलियों-मोहल्लों में लोग समझ नहीं पा रहे हैं, जहां जिसकी आबादी कम संख्या में है, चाहे वह हिंदू है या मुस्लिम, वह ज्यादा चिंतित है।  आपस में दूरी बन गई है, तनाव हो गया है। इसको समझने की जरूरत है। अगर हम लोग कुछ बोलते हैं तो फर्क पड़ता है। प्रधानमंत्री बोलते हैं तो ज्यादा फर्क पड़ता है। मुझे लगता है कि पीएम मोदी को ऐसे मौके पर पूरे देश को संबोधित करना चाहिए। अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा स्वीकार नहीं करेंगे।''

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयपुर की घटना मामूली नहीं है, जो हुआ है वह कल्पना से बाहर है कि कोई ऐसा भी कर सकता है। उन्होंने कहा, ''जितनी निंदा की जाए कम है। मैंने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया से भी बात की है। वह सीएमओ से संपर्क में हैं। हम चाहते हैं कि सब मिलकर, ऐसे वक्त में शांति से रहें। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। जिस रूप में यह घटना हुई है उससे लोगों में आक्रोश हुआ होगा, मैं कल्पना कर सकता हूं।''


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER