Coronavirus India / देश में कोरोना कुल मामले 6 लाख 39 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

Zoom News : Jan 23, 2021, 10:46 AM
Coronavirus India: देश में लगातार दूसरे दिन 15 हजार से कम कोरोना केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में 14,256 नए कोरोना केस सामने आए और 152 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 17,130 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 6 लाख 39 हजार 684 हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक एक लाख 53 हजार 184 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस घटकर 1 लाख 85 हजार हो गए। अब तक कुल एक करोड़ 3 लाख लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 22 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19 करोड़ 9 लाख 85 हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8।37 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1।44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है। एक्टिव केस दो फीसदी से भी कम है।

टीकाकरण अभियान के 7वें दिन 3.47 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

भारत में शुक्रवार को 3.47 लाख स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया, जिससे कुल टीका लगने की संख्या बढ़कर 13,90,592 पहुंच गई है। टीकाकरण अभियान के सातवें दिन शाम 6 बजे तक टीकाकरण से साइड इफेक्ट के कुल 267 मामले सामने आए थे। ये टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था।

टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से शुक्रवार शाम छह बजे तक टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थियों में आंध्र प्रदेश में 1,27,726, बिहार में 63,620 , केरल में 1,82,503 , कर्नाटक में 1,82,503, मध्य प्रदेश में 38,278, तमिलनाडु में 46,825, दिल्ली में 18,844, गुजरात में 42,395 और पश्चिम बंगाल में 80,542 लोग शामिल हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER