कोरोना वायरस / पिछले 24 घंटे में देश में मिले कोविड-19 के 6,987 नए मामले मिले, 162 मौतें दर्ज हुईं

Zoom News : Dec 26, 2021, 11:18 AM
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 6 हजार 987 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में ऐक्टिव केसों का तेजी से गिरना जारी है और अब सिर्फ 76 हजार 766 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.40 प्रतिशत पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में ऐक्टिव केस अब तक आए कोरोना के कुल मामलों के सिर्फ 0.22 फीसदी ही हैं। वहीं, बीते एक दिन में कोरोना से 7 हजार 91 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद कोरोना से ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 3 करोड़ 42 लाख 30 हजार 354 हो गया है। इस अवधि में कोरोना से 162 मरीजों की जान भी गई है। 

वहीं, ओमिक्रॉन के कुल 422 मामले अभी तक भारत में आ चुके हैं। ओमिक्रॉन देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच चुका है।

टीकाकरण की बात करें तो एक बार फिर से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है और अब तक देश में वैक्सीन की 141.37 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER