कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आए, कल से 44.6 फीसदी अधिक

Zoom News : Dec 29, 2021, 10:24 AM
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना ( corona) के 9,195 नए केस सामने आए हैं. यह संख्या कल से 44.6 फीसदी ज़्यादा है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.15 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 77,002 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40% है. पिछले 24 घंटों में 7,347 लोग ठीक हुए हैं, जिसके साथ इनकी संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है. पिछले 24 घंटे में मौत 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है. 

वहीं देश मे Omicron variant के 781 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 241 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं. अब तक देश के 21 राज्यों में कोरोना का यह नया वैरिएंट फैल चुका है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस 238 हैं. वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 मामले सामने आए हैं.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच येलो अलर्ट  लागू कर दिया गया है. यह निर्णय कोरोना के मामले बढ़ने के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने लिया है. DDMA ने मंगलवार को स्कूल-कॉलेज, सिनेमा और जिम तुरंत प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही, दुकानों, सरकारी परिवहन समेत कई तरह पाबंदियां लगाई गई हैं.

वहीं पंजाब में सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए लोगों के लिए पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को देश के कई हिस्सों में COVID-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में वृद्धि देखते हुए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER