क्रिकेट / टेस्ट रैंकिंग में भारत टॉप पर बरकरार, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड

Zoom News : May 13, 2021, 04:03 PM
दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को जारी आईसीसी टीम रैंकिंग के वार्षिक अपडेट के बाद नंबर एक पायदान पर बरकरार है। भारत 24 मैचों से 121 रेटिंग पाइंट के साथ टेबल में शीर्ष पर है। विराट कोहली की टीम इंडिया के बाद न्यूजीलैंड 120 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड (109 रेटिंग) तीसरे स्थान पर जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान (94) पांचवें, जबकि वेस्टइंडीज (84) दो स्थानों की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गया है।

दक्षिण अफ्रीका (80) और श्रीलंका (78) एक साथ नीचे खिसक कर क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश (46) 9वें और ज़िम्बाब्वे (35) 10वें नंबर बना हुआ है।

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथम्पटन के एजेस बाउल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER