कोरोना वायरस / देश में सामने आए कोविड-19 के 6,317 नए मामले, 24 घंटों में 318 मौतें दर्ज

Zoom News : Dec 22, 2021, 11:19 AM
नई दिल्ली: एक तरफ जहां देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है। पिछले एक दिन में भी देश के अंदर कोरोना के सिर्फ 6 हजार 317 नए मामले आए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा बीते दिन की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। वहीं, देश में ऐक्टिव केसों का घटना भी लगातार जारी है। इस अवधि में कोरोना के 318 मरीजों की जान भी गई है। 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 78 हजार 190 ऐक्टिव केस हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के 6 हजार 906 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख एक हजार 966 तक पहुंच गया है।

ऐक्टिव केस देश में अब तक आए कुल मामलों का सिर्फ 0.22 फीसदी ही रह गया है। दैनिक संक्रमण दर भी बीते 79 दिनों से 2 फीसदी के नीचे बनी हुई है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 138.96 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER