देश / भारत ने स्वदेशी पृथ्वी-2 मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 350 किमी दूर तक दुश्मन पर करेगा वार

AMAR UJALA : Sep 24, 2020, 09:36 AM
Delhi: भारत ने कल डीआरडीओ द्वारा विकसित कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के बालासोर तट से दूर स्थित अंतरिम परीक्षण रेंज पर इसका परीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार, मिसाइल ने सामरिक मिशन कमान द्वारा तय किए गए अपने सभी मिशन उद्देश्य को प्राप्त किया। सतह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से इस अत्याधुनिक मिसाइल को अंधेरे में दागा गया और परीक्षण सफल रहा जिसने सभी मानकों को प्राप्त कर लिया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक अधिकारी ने बताया कि 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लांचर से दागा गया।

परीक्षण को नियमित अभ्यास करार देते हुए उन्होंने कहा कि मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और टेलीमेट्री केंद्रों से नजर रखी गई जिसने सभी मानकों को प्राप्त कर लिया।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER