स्पोर्ट्स / इंडिया बनाम अफ्रीका: मैदान पर उतरते ही कप्तान विराट कोहली का 'अर्धशतक' पक्का

News18 : Oct 10, 2019, 08:34 AM
पुणे | विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने  बाद गुरुवार को टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी और उसकी नजर इसमें जीत हासिल करके सीरीज भी अपने नाम  करने पर होगी. यह मुकाबला भारतीय कप्तान के लिए काफी यादगार होने वाला है. जैसे ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर उतरेंगे, वह इतिहास रच देंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोहली का बतौर कप्तान 50 टेस्ट मैच होगा और वह इसके साथ ही सौरव गांगुली को भी पीछे छाेड़ देंगे. विराट कोहली ने इस मौके पर कहा कि वह खुद को काफी खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं और उनका ध्यान जितना ज्यादा संभव हो, मैच जीतने पर है.

फिलहाल कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुआई करने के मामले में गांगुली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. गांगुली ने 49 बार टेस्ट मैच में टीम इंडिया  (Team India) की अगुआई की है. गुरुवार को विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाम को हासिल करने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. 2008 से 2014 के बीच धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है. विराट कोहली (Virat Kohli)  को 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक ही एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम की कमान मिली थी और तब से उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में टीम की अगुआई की, जिसमें से 29 में जीत दर्ज की तो 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 10 टेस्ट ड्रॉ रहे. वहीं धोनी की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने 60 में से 27 टेस्ट मैच जीते थे. जबकि सौरव गांगुली ने 21 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER