Oscar Awards / ऑस्कर में लहराया भारत का परचम, गाने 'नाटू-नाटू' और शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट विस्पर्स' को मिला अवॉर्ड

Zoom News : Mar 13, 2023, 10:11 AM
Oscar Awards: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से आज सुबह अच्छी खबर आई। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया है। गाने को ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। जिस वक्त नाटू-नाटू गीत के लिए ऑस्कर का ऐलान हुआ उस वक्त पूरा ऑडिटोरियम झूम उठा। वहीं, भारतीय फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है। इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है।

'नाटू नाटू' पर विदेशियों ने जमकर किया डांस

आपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भी नाटू-नाटू गाने की पूरी धाक जमी हुई है। फिल्म की पूरी टीम के साथ विदेशियों ने भी इस गाने पर स्टेज पर परफॉर्म किया है। बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR के गाने 'नाटू नाटू' की परफॉर्मेंस को ऑस्कर अवॉर्ड्स में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। दीपिका पादुकोण बतौर प्रिजेंटर स्टेज पर आईं। एक्ट्रेस ने जैसे ही 'नाटू नाटू' का जिक्र किया, तो ऑडिटोरियम में जबरदस्त शोर गूंज उठा।

जानिए फिल्म और गाने के बारे में-

तेलुगू फिल्म आरआरआर का ये गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि इंटरनेट पर धमाल मचा दिया और अब ये ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अपने नाम कर चुका है।

  • सॉन्ग- नाटू नाटू
  • फिल्म- RRR
  • प्रोड्यूसर- डि.वी.वी. दनय्या
  • डायरेक्टर- एसएस राजमौली
  • एक्टर- जूनियर एनटीआर, राम चरण
  • नाटू नाटू के कंपोजर- एम एम कीरावनी
  • नाटू नाटू के लेखक- चंद्रबोस
  • कैटेगरी- बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग
  • लाइव परफॉरमेंस- ऑस्कर सेरेमनी
  • प्रेजेंटर- काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज
आजादी का गीत है नाटू नाटू

बता दें कि 'नाटू-नाटू' गाना अपने आप में इस फ़िल्म का ही एक अक़्स है। RRR फिल्म में आजादी की लड़ाई के दो नाटू योद्धा, ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य से टकरा जाते हैं। ये गाना असल में आजादी का गीत है जिसमें एक कमजोर कौम नाचते-नाचते, अपने को अजेय समझने का गुरूर रखने वाली विदेशी ताकत को शिकस्त दे देती है। इस फिल्म की कहानी भी ऐतिहासिक है इसलिए फिल्म की भारत में जबरदस्त कामयाबी और अब ऑस्कर में इसके गाने के इतिहास रचने पर कोई हैरानी नहीं होती।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER