
- भारत,
- 06-Aug-2021 03:21 PM IST
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों से बात की, जिन्हें आज ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मैच में निराशा हाथ लगी। टीम इंडिया यह मैच हार गई। हालांकि उन्होंने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। पीएम मोदी ने फोन कॉल कर महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया।
पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान कई खिलाड़ियों की आंखों से आंसू निकल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी ने जिस तरह से खैल के दौरान पसीना बहाया है, वह देश की करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा की बात है। उन्होनें कहा कि आप सभी ने बहुत बढ़ियां खेला है। पांच-छह साल से आपने पसीना बहाया है। मैं सभी को बधाई देता हूं।इस बातचीत के दौरान उन्होंने नवनीत की चोट का भी जिक्र किया। पीएम ने उनकी सेहत का हाल जाना। उन्होंने सलीमा के खेल का भी सराहना किया। प्रधानमंत्री ने इस बातचीत के दौरान खिलाड़ियों से आंसू नहीं बहाने की अपील की।PM Shri @narendramodi's heartening conversation with the members of Indian Women Hockey Team!#Tokyo2020
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) August 6, 2021
(1/2) pic.twitter.com/QoBsRUXLiP