कोरोना वायरस / भारत के कोविड-19 के आंकड़े चिंताजनक, सरकार वास्तविक संख्या बताए: डब्ल्यूएचओ वैज्ञानिक

Zoom News : May 11, 2021, 10:17 AM
जिनेवा: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या और लोगों की हो रही मौतों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने चिंता जताई है. डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (WHO chief scientist saumya swaminathan)ने कहा कि भारत में कोविड-19 के आंकड़े चिंतित करने वाले हैं और सरकार को सही आंकड़े को छुपाना नहीं चाहिए, आंकड़े बताने चाहिए.

कोरोना संक्रमितों के आंकड़े छुपाने नहीं चाहिए

न्यूज एजेंसी एएनआई  को दिए इंटरव्यू में स्वामीनाथन ने कहा कि इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवाल्यूश (IHME) ने अगस्त तक 10 लाख लोगों की मौत का अनुमान मौजूदा आंकड़ों के आधार पर जताया है, लेकिन इसमें आगे बदलाव भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि, इस समय हालात बेहद चिंताजनक हैं, भारत और दक्षिण एशिया के दूसरे देशों में रोजाना संक्रमण के केस और मौतों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय हैं. इन सभी देशों ने कम आंकड़े दिखाए हैं. जो ये दर्शाते हैं कि असल संख्या कुछ और है. सरकार को असल आंकड़े दिखाने चाहिए.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER