देश में कोरोना / संक्रमण दर दो माह बाद फिर एक फीसदी के पार, सक्रिय केस बढ़कर 19,500 हुए

Vikrant Shekhawat : May 02, 2022, 11:37 AM
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से दो माह बाद संक्रमण दर फिर बढ़कर 1 फीसदी से ज्यादा हो गई। बीते चार पांच दिनों से रोज 3000 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस 19,500 के पार पहुंच गए। इनमें 408 की बढ़ोतरी हुई। वहीं, 3157 नए संक्रमित मिले। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 26 लोगों ने महामारी की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 2723 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। इस तरह देश की रिकवरी दर 98.74 फीसदी बनी हुई है, वहीं मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। 


26 और मौतों के साथ देश में कुल मृतकों का आंकड़ा 5,23,869 तक पहुंच गया। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,82,345 पर पहुंच गया है। दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 1.07 फीसदी हो गई है। इससे पहले 27 फरवरी को यह 1.11 फीसदी थी। मंत्रालय के अनुसार साप्ताहिक संक्रमण दर अब भी 0.70 फीसदी है। देश में कोविड टीकाकरण जारी है। अब तक कुल 189.23 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। 


दिल्ली में 53 फीसदी से ज्यादा मामले

देश के 20 राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है। इसमें सबसे बुरा हाल राजधानी दिल्ली का है। यहां इस सप्ताह 9684 नए मरीज सामने आए हैं। यह पिछले सप्ताह से 53 फीसदी ज्यादा हैं। एक सप्ताह में देश में मिले कुल कोरोना संक्रमित के 43 प्रतिशत मामले दिल्ली में ही मिले हैं। इसी तरह हरियाणा में इस सप्ताह 3695 मामले मिले, जो पिछले सप्ताह से 61 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह के मुकाबले 36 प्रतिशत ज्यादा मामले दर्ज किए गए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER