वैक्सीन / स्पूतनिक वी की 6 करोड़ खुराकों की आपूर्ति करना चाहती है अंतर्राष्ट्रीय फर्म: हरियाणा सरकार

Zoom News : Jun 06, 2021, 07:42 AM
चंडीगढ़: देश में कोरोना संकट को रोकने के लिए वैक्सीनेशन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. हर रोज लाखों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं विदेशी वैक्सीन भी भारत में इस्तेमाल लेने के लिए प्रक्रिया जारी है. इस बीच हरियाणा सरकार ने कहा है कि एक अंतर्राष्ट्रीय फार्मा कंपनी ने स्पुतनिक वी वैक्सीन की 60 मिलियन डोज उपलब्ध करवाने की बात कही है.

हरियाणा सरकार ने कहा, 'एक अंतर्राष्ट्रीय फार्मा कंपनी ने स्पुतनिक वी वैक्सीन के 60 मिलियन (6 करोड़) डोज प्रदान करने के लिए रुचि जताई है. प्रति खुराक की लागत लगभग 1120 रुपये होगी. फर्म ने 5 लाख खुराक के पहले बैच की आपूर्ति के लिए 30 दिनों का समय दिया है और उसके बाद हर 20 दिनों में 10 लाख खुराक की आपूर्ति की बात कही है.'

स्पुतनिक वी के उत्पादन की मंजूरी

वहीं हाल ही में भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को भारत में निश्चित शर्तों के साथ अध्ययन, परीक्षण और विश्लेषण के लिए कोविड-19 रोधी टीके स्पुतनिक वी के उत्पादन की मंजूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पुणे स्थित कंपनी ने अपने लाइसेंस प्राप्त हडपसर केंद्र में स्पुतनिक वी के उत्पादन के लिए रूस के गेमालिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायलॉजी के साथ साझेदारी की है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट को भारत में कुछ शर्तों के साथ उसके लाइसेंस प्राप्त हडपसर केंद्र में अध्ययन, परीक्षण और विश्लेषण के लिए स्पुतनिक वी कोविड-19 टीके के उत्पादन की मंजूरी दे दी है.'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER