अपराध / आईएनएक्स केस / जेल में बंद पी. चिदंबरम की तबियत बिगड़ी, इलाज के लिए एम्स ले जाया गया

Dainik Bhaskar : Oct 29, 2019, 06:56 AM

नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ले जाया गया। चिदंबरम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद थे।

जानकारी के मुताबिक, चिदंबरम ने जेल में पेट दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद सोमवार की सुबह अधिकारी उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए थे, लेकिन शाम को उन्हें एम्स ले जाया गया। एम्स में डॉक्टरों की टीम ने चिदंबरम का परीक्षण करने के बाद कोई गंभीर परेशानी न होने की बात कही है।

पेट दर्द की शिकायत पर पहले भी अस्पताल जा चुके हैं

चिदंबरम काे 5 अक्टूबर को भी पेट दर्द की शिकायत के बाद एम्स ले जाया गया था। आमताैर पर तिहाड़ जेल के कैदियों को जांच के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया जाता है। अदालत ने एक आदेश में कहा था कि अगर चिदंबरम तबियत खराब हाेने की शिकायत करें, ताे एम्स, राम मनाेहर लाेहिया अस्पताल या सफदरजंग अस्पताल में ही उनकी जांच करवाई जाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER