- यू.ए.ई.,
- 27-Oct-2020 02:25 PM IST
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में यह पहला मौका है, जब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम हुई है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाला सीएसके इससे पहले 10 सीजन खेल चुका है और हर बार कम से कम आखिरी चार में शामिल रहा है। सीएसके को आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार किया जाता है। टीम के खाते में तीन खिताब हैं। इस साल कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जा रहा है। सीएसके के सीईओ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें भरोसा है कि 2021 आईपीएल में भी धोनी ही टीम की कमान संभालेंगे।धोनी की कप्तानी और टीम के फ्यूचर को लेकर इस सीजन में कई सवाल खड़े हुए हैं। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, 'हां, बिल्कुल। मुझे पूरा भरोसा है कि धोनी 2021 में भी सीएसके की अगुवाई करेंगे। वह हमारे लिए तीन आईपीएल खिताब जीत चुके हैं, यह पहला ऐसा साल है, जब हम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए हैं। कोई और टीम ऐसा नहीं कर सकी है। एक खराब साल का मतलब यह नहीं कि सबकुछ बदल जाएगा।'फैफ डु प्लेसी और सैम कुर्रन के अलावा बाकी कोई सीएसके खिलाड़ी इस सीजन में कुछ खास प्रभावित नहीं कर सका है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों से आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। सीएसके के सीईओ ने कहा, 'हम अपने क्षमता के हिसाब से इस सीजन में नहीं खेल सके। हम ऐसे मैच हारे, जो हमें नहीं हारना चाहिए था। जिससे हम पिछड़ गए। रैना और भज्जी के नाम वापस लेने और कैंप में कोविड-19 टेस्ट में कुछ लोगों के पॉजिटिव आने से भी टीम का बैलेंस बिगड़ा।'
