IPL 2020, MI vs KXIP / 1 ओवर 4 छक्के 25 रन, पांड्या और पोलार्ड ने दिखाया दम, देखे VIDEO

Zoom News : Oct 02, 2020, 12:19 PM
IPL 2020, KXIP Vs MI: आईपीएल का रोमांच चरम पर है और हर दिन बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे है किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस (Kings XI Punjab Vs Mumbai Indians) के बीच आईपीएल (IPL) मुकाबला खेला गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक, आखिरी ओवरों में किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) की आतिशी पारी और फिर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बेहतरीन गेंदबाज के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 48 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) की आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत मुंबई 191 रन बनाने में कामयाब रहा। उन्होंने आखिरी ओवर में 25 रन बना डाले। जिससे पंजाब बैकफुट पर आ गया और मुंबई को जीत नसीब हुई। आखिरी ओवर का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है।

19 ओवर में मुंबई इंडियंस 166 रन बना चुका था। किरॉन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे। आखिर में कृष्णप्पा गौथम गेंदबाजी करने आए। स्पिनर को देख मुंबई के पास बड़ा स्कोर खड़ा करने का सुनहरा मौका था। क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज स्पिनर को खेलने में माहिर थे। ओवर में हार्दिक पंड्या ने एक और पोलार्ड ने तीन छक्के जड़े। बाकी दो गेंद पर एक मिस और दूसरी गेंद पर सिंगल रन लिया गया था। मुंबई इंडियंस इसी के चलते 191 रन बनाने में कामयाब रहा।

देखें आखिरी ओवर का पूरा रोमांच:

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर चार विकेट पर 191 रन बनाये। जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। डैथ ओवरों के विशेषज्ञ बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिये।

पंजाब के बल्लेबाजों में सिर्फ निकोलस पूरन टिककर खेल सके जिन्होंने 27 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाये। उन्हें जेम्स पेटिंसन ने विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों लपकवाया। मयंक अग्रवाल 18 गेंद में 25 रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए। वहीं फार्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल 17 के स्कोर पर राहुल चाहर को रिटर्न कैच दे बैठे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER