IPL 2020 / रोहित के नाम नया कीर्तिमान, आईपीएल में 5000 रन पुरे

Zoom News : Oct 01, 2020, 08:54 PM
IPL 2020: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक नया कीर्तिमान बना लिया है। वह आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज (5000 runs in IPL) बन गए हैं। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अबु धाबी में यह कीर्तिमान साहिल किया।

मैच से पहले 4998 रन बना चुके रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के पहले और पारी के दूसरे ओवर में अपना खाता चौका से खोला। इस चार रन के साथ वह IPL में 5000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गएउनसे आगे अब केवल विराट कोहली और सुरेश रैना हैं। आईपीएल में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है। 

विराट ने 180 मैचों में 5430 रन बनाए हैं और वह शीर्ष पर हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम है। रैना ने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं। रोहित आईपीएल में 31.63 की औसत से 37 अर्धशतक और एक शतक भी लगा चुके हैं। इस दौरान उनका 130.97 रहा है। 

बता दें कि रोहित रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही अपने 5000 रन पूरे कर लेते। मैच से पहले वह अपने पांच हजार रन पूरे करने से 10 रन दूर थे। मगर उस मैच में रोहित केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए थे। आईपीएल में अपने पांच हजार रन से महज दो कदम दूर थे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER