- भारत,
- 15-Nov-2025 09:01 AM IST
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से ठीक पहले, 10 फ्रेंचाइजी को आज शाम 5 बजे तक अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी है। पिछले सीजन (IPL 2025) की तरह ही, टीमें अब अपनी कमजोर कड़ियों को मजबूत करने के लिए बड़े फैसले ले रही हैं। खबरों के मुताबिक, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर और मोहम्मद शमी जैसे हाई-प्राइस प्लेयर्स को रिलीज करने की अटकलें जोरों पर हैं। कुछ प्लेयर्स फॉर्म से बाहर हैं, तो कुछ की उम्र और इंजरी टीमों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।
IPL 2025 में RCB ने पहली बार खिताब जीता था, लेकिन बाकी टीमों को प्लेऑफ तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस बार मिनी ऑक्शन होने से टीमें ज्यादा फ्लेक्सिबल हैं—कोई सख्त रिटेंशन लिमिट नहीं, लेकिन 25 प्लेयर्स की स्क्वॉड साइज और 120 करोड़ की पर्स कैप के दायरे में रहना होगा। ट्रेड विंडो भी ओपन है, जिससे सनसनीखेज डील्स की उम्मीद है। ESPNcricinfo और Cricbuzz जैसी रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू सैमसन का CSK में ट्रेड और रवींद्र जडेजा का RR शिफ्ट होने की 100% पॉसिबिलिटी है। आइए, जानते हैं उन 10 महंगे प्लेयर्स के बारे में, जिनकी जॉब खतरे में है...
1. वेंकटेश अय्यर (KKR, 23.75 करोड़)
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर वेंकटेश IPL 2025 में फ्लॉप रहे। 11 मैचों में सिर्फ 142 रन (SR 139.22) ही बना सके। KKR ने चैंपियनशिप तो जीती, लेकिन वेंकटेश को प्लेइंग XI में फिट करना मुश्किल हो गया—अंगकृष रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे ने उनकी जगह लेली। रिपोर्ट्स कह रही हैं कि KKR उन्हें रिलीज कर ऑक्शन में सस्ते में वापस खरीदने की प्लानिंग कर रही है। टीम कैमरन ग्रीन जैसे युवा ऑलराउंडर पर फोकस शिफ्ट कर सकती है।
2. संजू सैमसन (RR, 18 करोड़)
RR के कप्तान और WK सैमसन IPL 2025 में इंजरी की वजह से सिर्फ 9 मैच खेल सके। बैटिंग ठीक रही, लेकिन टीम 9वें स्पॉट पर सिमट गई। पुरानी अटकलों के मुताबिक, सैमसन को कप्तानी और ओपनिंग से हटाने की प्लानिंग थी, जिससे वे नाराज हो गए। अब CSK के साथ मेगा ट्रेड डील लगभग पक्की—सैमसन CSK में शिफ्ट हो सकते हैं, बदले में जडेजा RR जाएंगे। RR अब किसी रिलायबल WK-कप्तान पर नजर डाल रही है।
3. रवींद्र जडेजा (CSK, 18 करोड़)
CSK के स्टार ऑलराउंडर जडेजा IPL 2025 में 301 रन और 10 विकेट लेने के बावजूद टीम को 10वें स्थान से ऊपर नहीं ले जा सके। उनकी फील्डिंग अभी भी बेस्ट है, लेकिन उम्र (37+) और CSK की रिवैंप स्ट्रैटेजी उन्हें RR में भेज सकती है। ट्रेड डील में सैमसन के बदले जडेजा RR का हिस्सा बन सकते हैं—RR को स्टेबल ऑलराउंडर चाहिए। CSK युवा स्पिनर पर फोकस करेगी, क्योंकि धोनी का विकल्प तलाशना प्रायोरिटी है।
4. जोफ्रा आर्चर (RR, 12.50 करोड़)
इंग्लैंड के पेसर आर्चर IPL 2025 में इंजरी से रिकवर कर 12 मैच खेले, लेकिन सिर्फ 11 विकेट (इकोनॉमी 10+) ले सके। लगातार इंजरी की वजह से RR रिस्क लेने को तैयार नहीं। रिलीज से पर्स में 12.50 करोड़ आएंगे, जिसका इस्तेमाल विदेशी पेसर्स या मिडिल ऑर्डर बैटर्स पर हो सकता है। RR का मिडिल ऑर्डर पहले से कमजोर रहा है।
5. आंद्रे रसेल (KKR, 12 करोड़)
वेस्टइंडीज के पावरहिटर रसेल IPL 2025 में 13 मैचों में 167 रन और 8 विकेट ही ले सके। 37 साल की उम्र और ग्लोबल लीग्स में फॉर्म स्लंप ने KKR को सोचने पर मजबूर कर दिया। KKR युवा ऑलराउंडर (जैसे कैमरन ग्रीन) पर शिफ्ट हो रही है। रसेल का IPL SR 175+ है, लेकिन पिछले सीजन में असर न दिखा।
6. मयंक यादव (LSG, 11 करोड़)
LSG के 150+ kmph पेसर मयंक IPL 2025 में इंजरी की वजह से सिर्फ 2 मैच खेल सके (2 विकेट, इकोनॉमी 12.50)। टीम प्लेऑफ मिस कर गई। हालांकि, ESPNcricinfo के अनुसार LSG उन्हें रिटेन कर रही है, लेकिन अगर रिलीज होता है तो पर्स बढ़ेगा। टीम भारतीय पेसर पर फोकस करेगी, लेकिन मयंक की स्पीड कई टीमों को अट्रैक्ट करेगी।
7. शिमरोन हेटमायर (RR, 11 करोड़)
RR ने हेटमायर को फिनिशर के तौर पर रिटेन किया था, लेकिन IPL 2025 में 14 मैचों में 239 रन (SR 145) ही बना सके। कई चेज मैच हार गए। वेस्टइंडीज टीम से भी बाहर चल रहे हेटमायर को रिलीज से RR को 11 करोड़ मिलेंगे। टीम विदेशी फिनिशर (जैसे निकोलस पूरन) पर नजर डालेगी। सैमसन, आर्चर और हेटमायर के रिलीज से RR को 41.50 करोड़+ पर्स बूस्ट।
8. थंगारसु नटराजन (DC, 10.75 करोड़)
DC ने नटराजन को मिडिल-डेथ ओवर्स के लिए खरीदा, लेकिन IPL 2025 में सिर्फ 1 मैच मिला (0 विकेट)। DC 5वें स्पॉट पर रही। 67 IPL विकेट्स के बावजूद, टीम कॉम्बिनेशन में जगह न बन पाई। रिलीज से DC मिडिल ऑर्डर बैटर्स पर फोकस करेगी—गेंदबाजी पहले से स्ट्रॉन्ग है।
9. कगिसो रबाडा (GT, 10.75 करोड़)
GT ने रबाडा को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लिया, लेकिन ICC कोड वायलेशन पर बैन के बाद सिर्फ 4 मैच खेले (2 विकेट, इकोनॉमी 11+)। GT प्लेऑफ पहुंची लेकिन एलिमिनेटर में MI से हारी। टीम ने शेरफन रदरफोर्ड को MI को ट्रेड कर दिया। अब मिडिल ऑर्डर स्ट्रॉन्ग करने पर फोकस—रबाडा रिलीज हो सकते हैं।
10. मोहम्मद शमी (SRH, 10 करोड़)
शमी IPL 2025 में 9 मैचों में 6 विकेट (इकोनॉमी 11+) ले सके। IPL करियर में 133 विकेट्स हैं, लेकिन लास्ट 1 साल से फॉर्म ऑफ। SRH 6th पर रही। Cricbuzz के अनुसार, शमी का LSG या DC में ट्रेड 65% पॉसिबल। SRH बॉलिंग डिपार्टमेंट रीवैंप करेगी।
5 बड़े प्लेयर्स पर टीमें असमंजस में
इन 10 के अलावा, राशिद खान (GT, 18 करोड़), मिचेल स्टार्क (KKR, 24.75 करोड़), आवेश खान (RR, 9.75 करोड़), दीपक चाहर (MI, 9.25 करोड़) और लियाम लिविंगस्टन (RCB, 8.50 करोड़) भी रिलीज लिस्ट में हो सकते हैं। KKR स्टार्क को रिलीज कर चुकी है, लेकिन राशिद GT के लिए की-स्टोन हैं।
चेन्नई का स्क्वॉड सबसे बड़ा, लेकिन रिवैंप की तैयारी
CSK के पास 26 प्लेयर्स हैं (9 विदेशी, 17 भारतीय)—सबसे ज्यादा। IPL 2025 में बॉटम पर रहने के बाद, वे डेवोन कॉन्वे (6.25 करोड़), सैम करन (2.40 करोड़), रचिन रविंद्रा (4 करोड़) और जेमी ओवरटन (1.50 करोड़) जैसे 4 ओवरसीज को रिलीज कर सकती है। MI और PBKS के 25-25 मेंबर्स स्क्वॉड हैं, जबकि RR, KKR और SRH ने IPL 2025 में 20-21 ही खरीदे थे। MI ने शार्दुल ठाकुर और शेरफन रदरफोर्ड को ट्रेड से जोड़ा, लेकिन कुछ विदेशियों को रिलीज करेगी।
PBKS ग्लेन मैक्सवेल (48 रन, 7 मैच) को रिलीज करेगी, जो हेडलाइन न्यूज बनेगा। RCB चैंपियन होने के बावजूद लियाम लिविंगस्टन और रासिख दार को छोड़ सकती है। ट्रेड्स में सैमसन-जडेजा डील सबसे बड़ी है।
