IPL 2025 Schedule / IPL के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब-किससे और कहां होगी टक्कर?

क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हुआ! बीसीसीआई ने IPL 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता में KKR और RCB के बीच होगा। कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 70 ग्रुप स्टेज के होंगे। फाइनल 25 मई को होगा।

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। बीसीसीआई ने सभी मैचों के वेन्यू, टीम और तारीखों का ऐलान कर दिया है। रविवार, 16 फरवरी को बोर्ड ने यह घोषणा की, जिसके मुताबिक 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। 17 सालों बाद ये दोनों टीमें आईपीएल के ओपनर मैच में भिड़ेंगी। इससे पहले 2008 में आईपीएल के पहले ही मुकाबले में ये आमने-सामने थीं। इस बार आईपीएल का आयोजन 65 दिनों तक होगा, जिसमें 13 वेन्यू पर प्लेऑफ और फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें 70 मैच ग्रुप स्टेज के होंगे।


IPL 2025 के प्रमुख मुकाबले:

23 मार्च: CSK vs MI - सबसे बड़ा मुकाबला!

आईपीएल की शुरुआत शनिवार, 22 मार्च को होगी और पहले दो दिनों में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। ओपनिंग मैच के अगले ही दिन, यानी 23 मार्च, को दो बड़े मैच होंगे:

  1. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स – दोपहर 3:30 बजे

  2. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस – शाम 7:30 बजे (ब्लॉकबस्टर मुकाबला)


IPL 2025 में CSK का बड़ा सफर

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सबसे बड़ा फैन बेस है। बीसीसीआई ने इस बात को ध्यान में रखते हुए RCB और MI के खिलाफ CSK के दो-दो मुकाबले तय किए हैं।

  • MI vs CSK मुकाबले:

    • 23 मार्च: चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई

    • 20 अप्रैल: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

  • RCB vs CSK मुकाबले:

    • 28 मार्च: चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई

    • 3 मई: चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु


IPL 2025 नॉकआउट और फाइनल मुकाबले

इस बार आईपीएल में ग्रुप स्टेज के 70 मुकाबलों के बाद टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल इस प्रकार है:

  • क्वालिफायर 1: 20 मई

  • एलिमिनेटर: 21 मई

  • क्वालिफायर 2: 23 मई

  • फाइनल: 25 मई (खिताबी मुकाबला)


IPL इतिहास: किसने कितनी बार जीता खिताब?

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब तक इसके 17 सीजन खेले जा चुके हैं। सबसे सफल टीमों की बात करें तो:

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 5 बार चैंपियन

  • मुंबई इंडियंस (MI) – 5 बार चैंपियन

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 3 बार चैंपियन

  • राजस्थान रॉयल्स (RR) – 1 बार चैंपियन

  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 1 बार चैंपियन

  • गुजरात टाइटंस (GT) – 1 बार चैंपियन

  • डेक्कन चार्जर्स (DC) – 1 बार चैंपियन