- भारत,
- 16-Jun-2025 09:25 PM IST
Israel-Iran War: इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग अब और भी भयावह होती जा रही है। दोनों देशों के बीच लगातार चौथे दिन चल रहे संघर्ष के बीच इजराइल ने एक और बड़ा हमला किया है। इस बार उसका निशाना बना ईरान का सरकारी टेलीविजन चैनल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB)। यह हमला उस वक्त हुआ जब चैनल पर लाइव न्यूज बुलेटिन प्रसारित हो रहा था। हमले के दौरान धमाका इतना जोरदार था कि स्टूडियो में मौजूद एंकर को तुरंत वहां से भागना पड़ा।
वीडियो फुटेज में देखा गया कि एंकर न्यूज पढ़ रही थी, तभी अचानक विस्फोट हुआ और स्टूडियो में चारों ओर मलबा बिखर गया। चंद सेकंड में ही माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। इस हमले के बाद इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बयान जारी कर चेतावनी दी है कि आने वाले समय में तेहरान के सभी टीवी चैनलों और रेडियो स्टेशनों को निशाना बनाया जाएगा।
संघर्ष का दायरा बढ़ा
इससे पहले सोमवार को ईरान ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव और प्रमुख बंदरगाह शहर हाइफा पर बड़ा हमला किया था। इसके जवाब में देर शाम इजराइल ने सेंट्रल ईरान और तेहरान में हवाई हमले किए। इन हमलों के तहत IRIB की इमारत को भी निशाना बनाया गया।
IDF ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक और वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने मिसाइल लॉन्चर्स से लदे ट्रकों को निशाना बनाने की बात कही, जो तेहरान की ओर बढ़ रहे थे।
लगातार हो रहे हमले
इजराइल ने पिछले कुछ दिनों में ईरान पर कई अहम ठिकानों पर हमला किया है:
-
रविवार रात: ईरान के विदेश मंत्रालय को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हुए।
-
14 जून: तेहरान स्थित रक्षा मंत्रालय पर हमला किया गया था।
इन हमलों में अब तक 224 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1,277 से ज्यादा घायल हैं। अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के समूह के अनुसार, यह आंकड़ा और भी ज्यादा है—उन्होंने 406 मौतों का दावा किया है।