- भारत,
- 24-Jun-2025 03:20 PM IST
Israel-Iran War: मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम समझौते के लागू होने के मात्र ढाई घंटे बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले किए। इस हमले के कारण उत्तरी इजरायल में सायरन की आवाजें गूंज उठीं। दोनों देशों द्वारा स्वीकार किए गए युद्धविराम के उल्लंघन ने क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा दिया है।
ईरान का मिसाइल हमला
युद्धविराम लागू होने के तीन घंटे से भी कम समय में ईरान ने इजरायल की ओर मिसाइलें दागीं। इन हमलों ने उत्तरी इजरायल में अलर्ट सायरन को सक्रिय कर दिया। यह हमला 12 दिन से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए किए गए समझौते के तुरंत बाद हुआ, जिसे दोनों देशों ने स्वीकार किया था।
इजरायल का जवाब
इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरान के हमलों को युद्धविराम का स्पष्ट उल्लंघन करार देते हुए इजरायली सेना को कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया। काट्ज ने कहा, "ईरान ने युद्धविराम का पूरी तरह से उल्लंघन किया है। हमारी सेना को ईरान के अर्द्धसैनिक बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर लक्षित हमले शुरू करने के लिए कहा गया है।"
इसके साथ ही, इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच ने सख्त बयान देते हुए कहा, "हमारे जवाबी हमलों से तेहरान कांप जाएगा।" इससे पहले, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया था कि इजरायल ने ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को समाप्त कर दिया है।
युद्धविराम का प्रस्ताव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था, जिसे दोनों देशों ने स्वीकार कर लिया था। यह युद्ध तब शुरू हुआ जब इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को नष्ट करने के लिए हमले किए, और अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हमला बोला। जवाब में ईरान ने मिसाइल हमले शुरू किए थे।
इजरायल की पूर्व घोषणा
इजरायल की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे तक युद्धविराम का परीक्षण करने की घोषणा की थी। इस दौरान इजरायल ने ईरान में कोई सैन्य अभियान नहीं चलाने का फैसला किया था और तेहरान की प्रतिक्रिया पर नजर रखने की बात कही थी। हालांकि, ईरान के हमलों ने इस योजना को धराशायी कर दिया।
