देश / इन खाताधारकों के जनधन खाते में 10 जून तक आएगें 500 रुपए, जानिए क्या हैं पैसे निकालने के नियम?

News18 : Jun 08, 2020, 05:28 PM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते मोदी सरकार महिलाओं के जनधन खाते में अप्रैल से तीन महीने तक प्रति माह 500 रुपए ट्रांसफर कर रही है। जनधन खाताधारकों के अकाउंट में 500 रुपये की तीसरी और आखिरी किस्त 10 जून तक जमा कर दी जाएंगी। इसके पहले भी सरकार ने 2 बार 500-500 रुपये की किस्त खातों में जमा कर चुकी है। जनधन खाते ने पहली किस्त अप्रैल में, दूसरी किस्त मई में और अब तीसरी किस्त 5 जून से 10 जून के बीच डाली जा रही है।

बैंकों में भीड़ नहीं लगे इसके लिए कई इंतज़ाम किए गए हैं। अकाउंट नंबर की संख्या के आधार पर पैसे निकालने की सुविधा दी गई है। खाताधारक बैंक ब्रांच में जाकर या फिर एटीएम से अपने पैसे निकाल पाएंगे।

जानें क्या है पैसा निकालने के नियम:-

>> जिन महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट नंबर के लास्ट में 0 या 1 है, उनके खाते में पैसा 5 जून को पहुंच गया होगा।

>> जिन अकाउंट नंबर के लास्ट में 2 या 3 है, उनके खाते में 6 जून को पैसे डाले गए हैं।

>> जिन जनधन अकाउंट नंबर के लास्ट में 4 या 5 है, उनके खाते में 8 जून को पैसे पहुंच जाएंगे।

>> जिनके अकाउंट के आखिरी में 6 या 7 नंबर है वे 9 जून को बैंक से पैसा निकाल सकते हैं।

>> जिनके अकाउंट के आखिरी में 8 या 9 है उनके खाते में 10 जून को पैसे डाले जाएंगे।

इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खुलवाए गए खातों में ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जाती हैं। देश में इस समय 38।57 करोड़ लोगों के पास जनधन अकाउंट हैं। जिसमें से करीब 20।05 करोड़ महिलाओं के नाम पर जनधन खाते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER