Jan Dhan Accounts / जन धन योजना के तहत महज एक पेज का फॉर्म भरने से ही खुल जाएगा खाता, बेहद आसान है तरीका

Jansatta : Jun 16, 2020, 01:17 PM
Jan Dhan Accounts: जन धन योजना के तहत केंद्र सरकार तमाम स्कीमों की रकम सीधे लाभार्थियों के खाते में भेज रही है। देश में हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए 2015 में शुरू हुई इस स्कीम से अब तक 39 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जुड़ चुके हैं। यदि आप भी इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो महज एक पेज के फॉर्म के जरिए ही यह काम कर सकते हैं। जन धन योजना की वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/ पर जाकर आप अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। यह फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एक पेज के फॉर्म में आपसे कई जानकारियां मांगी गई हैं, जिन्हें भरने के बाद आप बैंक में जमा करा सकते हैं या फिर बैंक मित्र को सौंप सकते हैं। इसके साथ ही आपका अकाउंट खुलवा सकते हैं। आइए जानते हैं, इस फॉर्म में देनी होंगी क्या डिटेल्स…

  • आपको उस बैंक शाखा का नाम दर्ज करना होगा, जहां आप खाता खुलवाना चाहते हैं। इसके अलावा अपने गांव, शहर, जिला, राज्य आदि जानकारियां देनी होंगी।
  • अपना नाम, वैवाहिक स्थिति, पति/पत्नी या पिता का नाम दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पैन नंबर, आधार नंबर आदि के बारे में जानकारी देनी होगी।
  • यदि मनरेगा के तहत आपको जॉब कार्ड मिला है तो उसका नंबर देना होगा। इसके अलावा अपने पेशे, वार्षिक आय के बारे में जानकारी देनी होगी।
  • यही नहीं आपका अपना घर है या नहीं, पशु हैं तो उनकी संख्या क्या है और अपनी खेती है या नहीं, इसके बारे में भी जानकारी देनी होगी।
  • यदि परिवार के किसी अन्य सदस्य का भी जन धन योजना के तहत कोई खाता है तो उसके बारे में जानकारी देनी होगी।
  • आवेदक के पास किसान क्रेडिट कार्ड है या फिर नहीं, इसके बारे में जानकारी देनी होगी।
  • इस फॉर्म में ही आपको अपने खाते के नॉमिनी के बारे में भी जानकारी देनी होगी।
  • फॉर्म में आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होगी, जो 6 महीने से ज्यादा पुरानी न हो।
इस फॉर्म को भरने के बाद आप बैंक जाएंगे और आपका खाता तत्काल ही खुल जाएगा। दस्तावेज के तौर पर आपको सिर्फ अपना एक एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ देना होगा। जन धन योजना से जुड़ी 20 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते में सरकार ने अप्रैल से जून तक लगातार तीन महीने तक केंद्र सरकार की ओर से 500 रुपये की रकम डाली गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER