IND vs ENG / जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का 41 साल पुराना रिकॉर्ड

Zoom News : Jul 03, 2022, 08:18 PM
IND vs ENG | भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में जारी 5वें रिशेड्यूल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का जलवा जारी है। बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग ये खिलाड़ी बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में धमाल मचा रहा है। स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन ठोकने के बाद बुमराह ने कपिल देव का 41 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। अब वह टेस्ट क्रिकेट में पहले 30 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

बतौर भारतीय तेज गेंदबाज पहले 30 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इससे पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के नाम था। उन्होंने इस दौरान 124 शिकार किए थे, मगर इंग्लैंड के खिलाफ जारी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लेकर कपिल देव के इस रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। बुमराह के नाम अब पहले 30 टेस्ट मैचों में 126 विकेट हो गए हैं। बता दें, कपिल देव ने अपना 30वां टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1981 में खेला था। उस मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट चकाए थे।

बतौर तेज गेंदबाज पहले 30 मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय

जसप्रीत बुमराह - 126*

कपिल देव - 124

मोहम्मद शमी - 110

जवागल श्रीनाथ - 101

इरफान पठान - 100

जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने बेहद कम समय में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपना नाम कमाया। हैरानी की बात यह है कि इन 30 मुकाबलों में 4 ही टेस्ट बुमराह ने घरेलू मैदानों पर खेले हैं। इस छोटे से टेस्ट करियर में बुमराह 8 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER