कारोबार / दो हफ्ते में 60,596 करोड़ रुपये की डील कर Jio बनी देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी

News18 : May 08, 2020, 12:27 PM
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने जियो प्लेटफॉर्म (Reliance Jio Platforms) के लिए ने पिछले 16 दिनों में 3 बड़ी डील की है। इन डील के जरिए कुल 60596 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस बड़े इन्वेस्टमेंट से रिलायंस जियो (Reliance Jio Market Value) की मार्केट वैल्यू बढ़कर 5.16 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इस लिहाज से देखें तो शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में अब सिर्फ 2 कंपनियां ही जियो से आगे हैं। उनमें एक जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। इसके अलावा देश की सबसे बडी आईटी कंपनी TCS है।

रिलायंस जियो को मई 2016 में लांच किया था। 4 साल से भी कम समय में कंपनी ने बड़ा हासिल किया है। जियो के पास करीब 38 करोड़ ग्राहक हैं। वह इस मामले में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।


मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियां

रिलायंस इंडस्ट्रीज

टीसीएस

रिलायंस जियो

एचडीएफसी बैंक

एचयूएल

एचडीएफसी लि

एयरटेल

इंफोसिस

कोटक महिंद्रा

ICICI बैंक

आईटीसी

आपको बता दें कि विस्टा इक्विटी पार्टनर्स (Vista Equity Partners) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) में 11367 करोड़ का बड़ा निवेश किया है। Vista Equity ने  रिलायंस जियो में 2।32 फीसदी हिस्सा खरीदा है। Vista Equity Partners ने R-Jio में ये निवेश बतौर Technological Partner किया है। ये निवेश FB डील के 12।5 फीसदी प्रीमियम पर किया गया है। यानी ये सौदा FB डील के भाव से 12।5 फीसदी महंगा है। बता दें कि Vista Equity Partners US का निवेश फंड है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER