AFG vs NZ / कीवियों ने तोड़ा भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना

टी-20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने 125 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन 40 और डेवोन कॉनवे 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

AFG vs NZ | टी-20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने 125 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन 40 और  डेवोन कॉनवे 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने नजीबुल्लाह जादरान की 48 गेंदों पर 73 रनों की जोरदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य रखा है। कीवी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इसके अलावा टिम साउदी को दो विकेट मिले।

न्यूजीलैंड ने 125 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन 40 और  डेवोन कॉनवे 36 रन बनाकर नाबाद रहे।