IND vs ENG / वीरेंद्र सहवाग को केएल राहुल ने छोड़ा पीछे, SENA देश में कर दिया ये बड़ा कमाल

एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल ने 84 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली। इस अर्धशतक के साथ उन्होंने SENA देशों में ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा। राहुल अब इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने न केवल अपनी टीम को मजबूती प्रदान की, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। केएल राहुल अब SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ चुके हैं।

SENA देशों में राहुल का बड़ा कमाल

SENA देशों में भारतीय सलामी बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड महान सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने इन चार देशों में 57 पारियों में 19 बार 50+ रनों की पारी खेली थी। वहीं, केएल राहुल ने 44 पारियों में 10 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय 9-9 बार 50+ स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। सहवाग ने यह कारनामा 49 पारियों में, जबकि मुरली विजय ने 42 पारियों में किया। गौतम गंभीर 25 पारियों में 7 बार 50+ स्कोर बनाकर इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

टेस्ट मैचों में SENA देशों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर

  • 19 - सुनील गावस्कर (57 पारी)

  • 10 - केएल राहुल (44 पारी)

  • 9 - वीरेंद्र सहवाग (49 पारी)

  • 9 - मुरली विजय (42 पारी)

  • 7 - गौतम गंभीर (25 पारी)

इंग्लैंड में भी राहुल का जलवा

इंग्लैंड की धरती पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने इंग्लैंड में 10 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था। केएल राहुल ने इस मामले में 5 बार 50+ स्कोर बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके अलावा विजय मर्चेंट ने इंग्लैंड में 4 बार यह उपलब्धि हासिल की थी।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर

  • 10 - सुनील गावस्कर

  • 5 - केएल राहुल

  • 4 - विजय मर्चेंट