उत्तराखंड / उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत, 5 मलबे में दबे; बचाव कार्य जारी

Zoom News : Aug 30, 2021, 12:12 PM
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है और पिथौरागढ़ जिले के धारचूला स्तिथ दूरस्थ गांव जुम्मा में बादल फटने (Cloudburst in Pithoragarh) से भारी नुकसान की खबर आ रही है. बताया जा रहा है इस घटना में कई लोग फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं. इस बड़े प्राकृतिक आपदा में राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके को रवाना हो चुकी है.

दर्जनों घर हुए जमीदोंज

बादल फटने (Cloudburst) की घटना के बाद इलाके के दर्जनों घर हुए जमीदोंज हो गए हैं, जबकि जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत हो गई है. 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जिलाधिकारी से बात की और रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER