मोबाइल-टेक / Lava ने लॉन्च किया महिलाओं के लिए खास फोन Lava Be U

Zoom News : Dec 23, 2020, 10:44 AM
घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपने नए स्मार्टफोन Lava BeU को लॉन्च कर दिया है। Lava BeU को खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन में क्रिस्टल स्टड और फ्लोरल स्पीकर है। Lava BeU में प्री-इंस्टॉल सेफ्टी एप मिलेंगे। Lava की प्लानिंग जनवरी में चार नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की भी है। सभी फोन की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से होगी।

कैमरा
कैमरे की बात करें तो Lava BeU में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। रियर पैनल पर एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.85 है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। कैमरे के साथ ब्यूटी मोड और पोट्रेट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे।

स्पेसिफिकेशन
Lava BeU में एंड्रॉयड 10 गो एडिसन मिलेगा। इसमें 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। फोन में Unisoc SC9863A ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6GHz है। लावा के इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए लावा के इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4060mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है।

कीमत
Lava BeU की कीमत 6,888 रुपये है। यह फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर पिंक कलर वेरियंट में लिस्ट किया गया है। जनवरी में लॉन्च होने वाले लावा के नए स्मार्टफोन की कीमतें 5,000-15,000 रुपये के बीच होंगी। इसके अलावा कंपनी स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर लाने की भी तैयारी कर रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER