मोबाइल-टेक / Lava ने एक साथ लॉन्च किए तीन टैबलेट भारत में

Zoom News : Mar 20, 2021, 12:54 PM
घरेलू कंपनी लावा ने एक लंबे इंतजार और तमाल लीक्स के बाद भारतीय बाजार में अपने तीन टैबलेट लॉन्च किए हैं जिनमें Lava Magnum XL, Aura और Ivory शामिल हैं। लावा के इन टैबलेट को खासतौर पर छात्रों के लिए लॉन्च किया गया है और कंपनी ने इसे लावा ई-एजुकेशन सीरीज के तहत लॉन्च किया है। लावा के इन टैबलेट की शुरुआती कीमत 7,399 रुपये है। सभी टैब में Wi-Fi+4G का सपोर्ट है और सभी की बिक्री फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खासियतों के बारे में...

Lava Magnum XL की स्पेसिफिकेशन

Lava Magnum XL में 10.1 इंच की बड़ी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 6100mAh की बैटरी है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 390 निट्स है। इस टैब में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस टैब में 2 जीबी रैम है। इस टैब में मीडियाटेक का 2GHz वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर है। टैब को Lava Magnum XL को डार्क ग्रे शेड और मैटालिक फिनिश के साथ खरीदा जा सकता है। इस टैब की कीमत 15,499 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह 11,999 रुपये में मिल रहा है।

Lava Aura की स्पेसिफिकेशन

इस टैब में 8 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसमें 5100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस टैब में भी 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 जीबी रैम है। इसमें 8 रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस टैब की फिनिशिंग भी मैटालिक है और इसमें भी मीडियाटेक का 2GHz वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह टैब 9,999 रुपये में मिल रहा है।

Lava Ivory की स्पेसिफिकेशन

इस टैब की बात करें तो इसमें 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका बैक पैनल टेक्चर हेयरब्रश फिनिश वाला है। इसके अलावा इसमें 16 जीबी की स्टोरेज दी गई जिसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें भी 2 जीबी रैम है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है, हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 7,399 रुपये है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER