Rajasthan / जयपुर में गैंगस्टर्स की खुली चुनौती, 19 राउंड फायर किए, बोले- सबका नंबर आएगा

Zoom News : Jan 30, 2023, 12:58 PM
जयपुर. राजधानी जयपुर में गैंगस्टर (Gangster) ने पुलिस और आमजन को खुली चुनौती दी है. गैंगस्टर्स ने यह चुनौती पिंकसिटी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी-क्लब में 19 राउंड से अधिक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है. फायरिंग कर गुलाबी नगरी को दहशत में लाने वाले बदमाशों का 36 घंटों बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. फायरिंग करने वाले बदमाश कुख्यात लॉरेंस बिश्नाई गैंग (Lawrence Bishnai Gang) से जुड़े हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग करने की जिम्मेदारी ले ली. यही नहीं उन्होंने वारदात स्थल पर एक पर्ची फेंककर खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि याद रहे सबका नंबर आएगा.

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि फायरिंग यह वारदात शनिवार देर रात करीब 1 बजे के बाद हुई थी. एक बाइक पर सवार होकर 3 बदमाशों ने जी-क्लब के बाहर गेट पर 19 राउंड फायरिंग की. इसके बाद बदमाश कागज पर लिखी धमकी को क्लब के गेट पर फेंक कर फरार हो गए. बदमाशों के कुछ फुटेज पुलिस को मिले हैं. फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. उसकी तस्दीक की जा रही है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER