कोरोना से राहत / 24 घंटे में नए मामले 60 हजार से कम, पिछले दिन के मुकाबले मौतों की संख्या भी घटी

Zoom News : Feb 11, 2022, 10:17 AM
देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के नए मामले 60 हजार से भी नीचे आए। पिछले 24 घंटों में देश में  58,077 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं 1,50,407 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए। हालांकि, कोरोना से होने वाली दैनिक मौतें अभी भी स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता का कारण बनी हुई हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर 657 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

संक्रमण दर चार प्रतिशत से भी नीचे

तेजी से घटते कोरोना मामलों के बीच दैनिक संक्रमण दर में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.89% रह गई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 6,97,802 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 4,25,36,137 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 4,13,31,158 लोग ठीक हुए हैं। वहीं कुल मौतें 5,07,177 हुई हैं। देश में  1,71,79,51,432 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER