LSG vs KKR / कोलकाता के खिलाफ लखनऊ ने जीता जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें प्लेइंग 11

Zoom News : May 05, 2024, 07:12 PM
LSG vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। होस्ट लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टीम में चोटिल मयंक यादव की जगह यश ठाकुर की वापसी हुई है। कोलकाता में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

लखनऊ-कोलकाता इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पिछले मुकाबले में कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों का इस सीजन यह 11वां मैच रहेगा। LSG पिछले 10 में से 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं KKR 10 में से 7 जीत के बाद 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

लखनऊ ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। केएल राहुल ने बताया कि इस मैच में लखनऊ की टीम एक बदलाव के साथ खेलती नजर आएगी। मयंक यादव की जगह यश ठाकुर खेलते नजर आएंगे। वहीं, कोलकाता प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के खेलने उतरेगी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

इम्पैक्ट सब : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

इम्पैक्ट सब : अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER