घोटालेबाज / मछली पालन के लिए लोन लेकर बना डाली तेलुगू फिल्म, ईडी ने दर्ज किया मुकदमा

Zoom News : May 11, 2022, 09:03 AM
मछली पालन व अन्य कृषि कार्यों के लिए आंध्रा बैंक से करोड़ों रुपया लोन लेकर तेलुगू फिल्म बनाने और संपत्ति खरीदने के एक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुकदमा दर्ज कराया है।


विशाखापटनम की विशेष अदालत में दर्ज इस मुकदमे के अनुसार वीनस एक्वा फूड्स लिमिटेड के एमडी निम्मगड्डा रामकृष्णा और बैंक शाखा के पूर्व मुख्य प्रबंधक एस रामचंद्र राव व अन्य लोगों ने जनता के करोड़ों रुपयों का घोटाला किया। इसी मामले में सीबीआई द्वारा बेंगलुरू में दर्ज की एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया और जांच शुरू की है।


सामने आया कि कंपनी के डायरेक्टरों, उनके परिजनों और बाकी रिश्तेदारों ने मछली पालन व कृषि कार्यों के नाम पर आंध्रा बैंक से करोड़ों के लोन लिए। शाखा के मुख्य प्रबंधक ने उनकी मदद की। यह पैसा कभी बताए गए कामों में खर्च नहीं हुआ। बल्कि पुराने लोन चुकाने, अचल संपत्ति खरीदने और तेलुगू फिल्म ‘आकाशमे हद्दू’ बनाने के काम आया। बाद में कंपनी को 54.64 करोड़ रुपये घाटे में दिखाया गया। ईडी के अनुसार यह जनता के धन की लूट का मामला है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER