- भारत,
- 12-Jan-2020 10:57 AM IST
- (, अपडेटेड 12-Jan-2020 10:58 AM IST)
बिग बॉस 13 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली ने हाल ही में अपने बचपन की एक शॉकिंग घटना सुनाई। उन्होंने बताया कि वे बचपन में छेड़छाड़ और उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं। अब मधुरिमा की मां ने भी बेटी के साथ हुए उस हादसे के बारे में खुलकर बात की है।
स्पॉटबॉय से बातचीत में मधुरिमा की मां ने बताया कि उनकी बेटी 12 साल की उम्र में छेड़छाड़ और उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं।
मधुरिमा की मां ने कहा, 'मैं बहुत सरप्राइज्ड हूं कि मधुरिमा ने इस बारे में बात की। लेकिन हां, ये हुआ था। यह सोच कर मुझे अभी भी बहुत तकलीफ होती है। वह बहुत भयानक था। मधुरिमा अभी तक इस बात को नहीं भूली, यह उस हादसे की भयावहता का सबूत है।'
उन्होंने बताया कि यह उस वक्त कि बात है जब मधुरिमा छठीं क्लास के ट्यूशन लिया करती थी। वह उस वक्त लगभग 12 साल की थी।
मधुरिमा की मां ने कहा- 'ट्यूटर घर आता था और मधुरिमा और उसके छोटे भाई श्रीकांत दोनों उससे पढ़ा करते थे। कुछ क्लासेज लेने के बाद मधुरिमा कमरे से बाहर निकल आती थी, यह शिकायत करते हुए कि वह (ट्यूटर) उसे पीछे और पैरों में पिंच कर रहा है।'
'पहले मुझे लगा कि वह पढ़ाई से बचने के लिए यह सब कर रही है। लेकिन बाद में जब मुझे समझ आया तो मैंने टीचर को हटवा दिया।'
'वो श्रीकांत और मधुरिमा को ऐसे बिठाया करता था कि श्रीकांत यह देख ना सके कि वो (ट्यूटर) उसकी बहन को छू रहा है।'
बता दें कि बिग बॉस 13 में इस हफ्ते दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और लक्ष्मी अग्रवाल छपाक के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। लक्ष्मी की दर्द भरी कहानी सुनकर घरवाले काफी इमोशनल हो गए थे।
इसी दौरान सभी ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की घटना शेयर की। रश्मि देसाई और आरती सिंह ने भी अपने भयानक अनुभव साझा किए।
स्पॉटबॉय से बातचीत में मधुरिमा की मां ने बताया कि उनकी बेटी 12 साल की उम्र में छेड़छाड़ और उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं।
मधुरिमा की मां ने कहा, 'मैं बहुत सरप्राइज्ड हूं कि मधुरिमा ने इस बारे में बात की। लेकिन हां, ये हुआ था। यह सोच कर मुझे अभी भी बहुत तकलीफ होती है। वह बहुत भयानक था। मधुरिमा अभी तक इस बात को नहीं भूली, यह उस हादसे की भयावहता का सबूत है।'
उन्होंने बताया कि यह उस वक्त कि बात है जब मधुरिमा छठीं क्लास के ट्यूशन लिया करती थी। वह उस वक्त लगभग 12 साल की थी।
मधुरिमा की मां ने कहा- 'ट्यूटर घर आता था और मधुरिमा और उसके छोटे भाई श्रीकांत दोनों उससे पढ़ा करते थे। कुछ क्लासेज लेने के बाद मधुरिमा कमरे से बाहर निकल आती थी, यह शिकायत करते हुए कि वह (ट्यूटर) उसे पीछे और पैरों में पिंच कर रहा है।'
'पहले मुझे लगा कि वह पढ़ाई से बचने के लिए यह सब कर रही है। लेकिन बाद में जब मुझे समझ आया तो मैंने टीचर को हटवा दिया।'
'वो श्रीकांत और मधुरिमा को ऐसे बिठाया करता था कि श्रीकांत यह देख ना सके कि वो (ट्यूटर) उसकी बहन को छू रहा है।'
बता दें कि बिग बॉस 13 में इस हफ्ते दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और लक्ष्मी अग्रवाल छपाक के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। लक्ष्मी की दर्द भरी कहानी सुनकर घरवाले काफी इमोशनल हो गए थे।
इसी दौरान सभी ने अपने साथ हुए उत्पीड़न की घटना शेयर की। रश्मि देसाई और आरती सिंह ने भी अपने भयानक अनुभव साझा किए।
